Bihar News: मुख्यमंत्री ने बिपार्ड, गयाजी में आयोजित मंथन-2025 दो दिवसीय कार्यशाला का किया उद्घाटन

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Dec, 2025 06:14 PM

cm nitish kumar inaugurates manthan 2025 workshop at bipard

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जी स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में आयोजित ‘मंथन-2025’ दो दिवसीय कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया जी स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में आयोजित ‘मंथन-2025’ दो दिवसीय कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस कार्यशाला में राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिला पदाधिकारियों की सहभागिता है।

PunjabKesari

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं को तेजी, गुणवत्ता और संवेदनशीलता के साथ धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनकल्याण के कार्यों में ईमानदारी और प्रतिबद्धता बेहद जरूरी है, क्योंकि जनता को प्रशासन से काफी उम्मीदें रहती हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से आह्वान किया कि बिहार को देश के शीर्ष पांच विकसित राज्यों में शामिल करने के लक्ष्य के तहत सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मंथन-2025 कार्यशाला में शामिल सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिला पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने सामूहिक तस्वीर भी खिंचवाई।

PunjabKesari

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिपार्ड परिसर में विकसित संवाद वाटिका, योगा परिसर, बिपार्ड लॉन, नक्षत्र वन, पुनर्योजित ब्रह्मयोनि सरोवर, हॉर्स राइडिंग ट्रैक, विक्रमशिला पुस्तकालय, मोटर वाहन प्रशिक्षण केंद्र, अंतरिक्ष गैलरी, बिपार्ड दीर्घा और उत्कृष्टता केंद्र का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने इन सभी स्थलों का निरीक्षण किया और उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

PunjabKesari

कार्यक्रम में विधायक मनोरमा देवी, विधायक ज्योति देवी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव सह बिपार्ड महानिदेशक डॉ. बी. राजेंद्र, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल की आयुक्त डॉ. सफीना ए. एन., मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, गया के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, वरीय पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र सहित सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

PunjabKesari

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान बोधगया मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!