Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 02:02 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो दिन के लिए स्थगित हुई प्रगति यात्रा का कैबिनेट विभाग ने शुक्रवार को संशोधित शेड्यूल जारी किया है। अब, नीतीश कुमार 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 6 जनवरी को वैशाली की यात्रा पर रहेंगे। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह...
पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो दिन के लिए स्थगित हुई प्रगति यात्रा का कैबिनेट विभाग ने शुक्रवार को संशोधित शेड्यूल जारी किया है। अब, नीतीश कुमार 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 6 जनवरी को वैशाली की यात्रा पर रहेंगे।
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों की ‘प्रगति' यात्रा रद्द कर दी गई है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री की 27 और 28 दिसंबर को निर्धारित प्रगति यात्रा को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद रद्द कर दिया गया है।''
मुख्यमंत्री, 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली जिलों का दौरा करने वाले थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) को बृहस्पतिवार की शाम गंभीर हालत में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन विभाग लाया गया था और रात में उनका निधन हो गया।