Edited By Nitika, Updated: 05 Aug, 2023 01:38 PM

बिहार के मोतिहारी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एनआईए और मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
मोतिहारी(राजीव रंजन): बिहार के मोतिहारी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एनआईए और मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, पूर्व में एनआईए द्वारा गिरफ्त सुलतान उस्मान की निशानदेही पर टीम ने चकिया से दो युवकों को पकड़ा गया है। वहीं युवकों के पास से हथियार भी बरामद होने की सूचना है।
एनआईए और मोतिहारी पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। इधर सूत्रों की मानें तो पीएफआई से कनेक्शन को लेकर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में शाहिद रेजा (कपड़ा दुकानदार ,केसरीया रोड) और मोहम्मद कैफ (बालू गिट्टी दुकानदार,चकिया थाना के बगल में) शामिल हैं। माना जा रहा है कि मास्टर ट्रेनर सुल्तान की निशानदेही पर गिरफ्तारी हुई है। मोतिहारी पुलिस के सहयोग से अन्य जगहों पर अभी छापेमारी चल रही है। शाहिद रेजा (कपड़ा दुकानदार, केसरीया रोड) और मोहम्मद कैफ (बालू गिट्टी दुकानदार, चकिया थाना के बगल में) की गिरफ्तारी हुई है। मास्टर ट्रेनर सुल्तान के निशानदेही पर गिरफ्तारी हुई है।
वहीं मोतिहारी पुलिस के सहयोग से अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है। एनआईए की टीम ने चकिया से दो युवकों को पकड़ा है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पीएफआई को लेकर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त एक हथियार भी बरामद हुआ है।