Edited By Ramanjot, Updated: 12 Dec, 2025 02:33 PM

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी हरेंद्र राम की पुत्री शिल्पी कुमारी (15) अपने ननिहाल दरियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में रहती थी, जिसका शव कुछ दिन पूर्व गांव के तालाब से पुलिस ने बरामद किया था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में किशोरी की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी हरेंद्र राम की पुत्री शिल्पी कुमारी (15) अपने ननिहाल दरियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में रहती थी, जिसका शव कुछ दिन पूर्व गांव के तालाब से पुलिस ने बरामद किया था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
तकनीकी अनुसंधान और आसूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले की जांच करने के बाद मृतका के प्रेमी जीतन को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार करने के साथ ही उसका मोबाइल फोन अपने पास रखने की सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।