Crypto scam in Bihar: क्रिप्टो स्कैम का मास्टरमाइंड दबोचा गया, दरभंगा पुलिस की बड़ी कामयाबी

Edited By Ramanjot, Updated: 01 May, 2025 09:32 PM

crypto scam in bihar

दरभंगा साइबर थाना की टीम ने क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर एक करोड़ सोलह लाख रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी नवीन कुमार झा को पटना के कंकड़बाग से गिरफ्तार कर लिया है।

पटना: दरभंगा साइबर थाना की टीम ने क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर एक करोड़ सोलह लाख रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी नवीन कुमार झा को पटना के कंकड़बाग से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के चहूंटा गांव का रहने वाला है और दो वर्षों से पुलिस की नजरों से बचता आ रहा था।

साल 2023 में विवेकानंद झा महाराज की ओर से दरभंगा साइबर थाने में एक प्राथमिकी (कांड संख्या 98/23) दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि एक फर्जी निवेश योजना के तहत क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर दोगुना और सात महीने में चार गुना रिटर्न देने का झांसा देकर उनसे 1.16 करोड़ रुपये की ठगी की गई।

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया था—बेगूसराय के चकिया थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी अजय कुमार राय और मधुबनी का नवीन कुमार झा। अजय कुमार राय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, और अब नवीन कुमार की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

साइबर थाना प्रभारी एवं डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि ठगों ने एक फर्जी कंपनी बनाकर निवेशकों को भ्रमित किया और भारी भरकम रकम हड़प ली। नवीन कुमार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी और तकनीकी निगरानी के आधार पर उसे पटना के कंकड़बाग इलाके से धर-दबोचा गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य संभावित नेटवर्क और पीड़ितों की पहचान की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!