Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Dec, 2025 05:25 PM

Bihar Politics: बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार का सामना करने वाले विपक्षी खेमे, महागठबंधन, में खटपट तेज हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने...
Bihar Politics: बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार का सामना करने वाले विपक्षी खेमे, महागठबंधन, में खटपट तेज हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ कांग्रेस (Congress) का गठबंधन सांगठनिक नहीं, बल्कि सिर्फ चुनावी है।
बिहार में कांग्रेस पार्टी जिन दलों के साथ है, वो...- Rajesh Ram
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) ने कहा, "बिहार में कांग्रेस पार्टी जिन दलों के साथ है, वो गठबंधन सांगठनिक नहीं, बल्कि सिर्फ चुनावी है। उन्होंने कहा, " अब कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। साथ ही पार्टी अंदरूनी समीक्षा कर रही है। इधर, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि कई नेताओं का मानना है कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का ‘जंगल राज' का विमर्श, जो कथित तौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बिहार में शासन के दौरान व्याप्त अराजकता को उजागर करने का प्रयास था, गठबंधन सहयोगियों पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसके अलावा, लालू प्रसाद द्वारा संचालित पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में कहा जाता है कि इससे ऊंची जातियां नाराज हो गई हैं, जो पहले कांग्रेस की समर्थक मानी जाती थीं और अब भाजपा की ओर आकर्षित हो गयी हैं।
उल्लेखनीय बात यह है कि गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था भी चुनावों में सुचारू नहीं रही और राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बीच लगभग एक दर्जन निर्वाचन क्षेत्रों में “दोस्ताना मुकाबला” हुआ।