अररिया में घास काटने के झगड़े ने मासूम की ली जान, गला दबाकर डेढ साल के बच्चे की हत्या; 13 पर केस दर्ज

Edited By Harman, Updated: 26 May, 2025 01:33 PM

murder of a one and half year old child in araria

बिहार के अररिया से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक डेढ़ साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।

Araria News: बिहार के अररिया से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक डेढ़ साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है।

घास काटने के विवाद में डेढ़ साल के बच्चे की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, पलासी थाना क्षेत्र के धपड़ी गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान रिजवान आलम के बेटे जानिसार के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को बच्चे की दादी बच्चे को घर के दरवाजे पर छोड़ किसी काम से खेत में गई। वही कुछ समय बाद जब दादी वहां लौटी तो बच्चा मौजूद नहीं था। इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई। सभी ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। वहीं जब बच्चे की खोजबीन की जा रही थी तो बच्चे की बुआ ने देखा कि पड़ोस की महिला असमीना खातून बच्चे को चापाकल के समीप अमरुद के पेड़ के नीचे प्लास्टिक के पट में छिपा रही है। तभी बच्चे की बुआ को देखकर भाग गई। इसके बाद जब बच्चे की बुआ ने पास जाकर देखा तो प्लास्टिक के पट में बच्चे का शव पड़ा मिला। बच्चे की मां ने बताया कि घास काटने को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद हो गया। इसी बात का बदला पड़ोसी ने उनके साथ लिया। पड़ोसी ने उनके 18 महीने के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। 

वहीं पुलिस को परिजनों द्वारा मामले की जानकारी दी गई। 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद बच्चे की मां गहरे सदमे में है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस वारदात की तहकीकात में गहनता से जुट गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!