Edited By Swati Sharma, Updated: 27 May, 2025 06:40 PM

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को एक मामले के अनुसंधान को प्रभावित करने के आरोप में निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के तरैया थाना...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को एक मामले के अनुसंधान को प्रभावित करने के आरोप में निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के तरैया थाना क्षेत्र निवासी आवेदक कृष्णा सिंह ने थाना प्राथमिकी संख्या 32/2025 तथा 42/2025 में कांड के अनुसंधान को प्रभावित करने का आरोप मशरक के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पर लगाया था। जिला पुलिस अधीक्षक ने मढ़ौरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (2) को जांच का आदेश दिया था। आरोप की सत्यता प्रमाणित होने पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को भेजे जांच प्रतिवेदन में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि जांच प्रतिवेदन को पुलिस अधीक्षक ने अपनी अनुशंसा के साथ सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार के समक्ष उपस्थापित किया। इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश के आलोक में मशरक थाना के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया।