शादी के मंडप से दूल्हे को उठा ले गए थे लौंडा नाच पार्टी के लोग, पुलिस ने 7  घंटे के अंदर किया बरामद

Edited By Ramanjot, Updated: 24 May, 2025 06:31 PM

kidnapped groom found from wedding venue

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपालगंज जिले के नगर थाना के साधु चौक मुहल्ले में शुक्रवार की देर रात शादी समारोह में अफरा-तफरी उस समय मच गई जब लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों द्वारा महिलाओं पर हमला कर शादी मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर लिया।

Gopalganj News: बिहार में गोपालगंज जिले की पुलिस ने शादी मंडप से अपहृत दूल्हा को सात घंटे के अंदर सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपालगंज जिले के नगर थाना के साधु चौक मुहल्ले में शुक्रवार की देर रात शादी समारोह में अफरा-तफरी उस समय मच गई जब लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों द्वारा महिलाओं पर हमला कर शादी मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर लिया।

दुल्हन की मां विद्यावती देवी ने बताया कि बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों के द्वारा दूल्हा का अपहरण और महिलाओं के साथ मारपीट की गई। यह बारात गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना के दिघवा दुबौली से आई थी।

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस द्वारा सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से सात घंटे के अंदर दूल्हा को बरामद कर लिया है। मां विद्यावती देवी ने बताया कि रुपए के लेन देन का यह मामला है, जिसको लेकर मारपीट हुई और वे दूल्हे को उठा कर ले गए थे। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

206/8

20.0

Delhi Capitals

173/4

17.0

Delhi Capitals need 34 runs to win from 3.0 overs

RR 10.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!