Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jul, 2025 01:04 PM

कुमार ने गुरुवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 26 जून 2025 से प्रारंभ है। उन्होंने बताया कि कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में...
Darbhanga News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले दस अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।
कुमार ने गुरुवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 26 जून 2025 से प्रारंभ है। उन्होंने बताया कि कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में लापरवाही बरतने वाले दस पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
कुमार ने बताया कि जिनके वेतन स्थगित किए गए हैं उनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरपुर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बहादुरपुर, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बहादुरपुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गौड़ाबौराम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गौड़ाबौराम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेनीपुर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बहेड़ी, कनीय अभियंता पथ निर्माण विभाग बेनीपुर, कृषि समन्वयक गौड़ाबौराम एवं कृषि समन्वयक मिहिर कुमार शामिल है।