Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Mar, 2024 01:49 PM
#BiharNews #BuxarNews #2024loksabhaelection #BJPworkerswillvisitvillagetovillage
2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी के नेता कमर कस चुके हैं। बक्सर में मोदी सरकार के किए काम का प्रचार गांव गांव तक किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता...
बक्सर: 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बीजेपी के नेता कमर कस चुके हैं। बक्सर में मोदी सरकार के किए काम का प्रचार गांव गांव तक किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने बताया कि पूरे बिहार में मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा।