शिवहर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Feb, 2025 09:02 PM

district level meeting held in shivhar

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति, शिवहर की प्रथम बैठक आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

पटना: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति, शिवहर की प्रथम बैठक आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण एवं समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा, अत्याचार निवारण, पीड़ितों को न्याय एवं सहायता सहित विभिन्न विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस कदम उठाने पर विशेष जोर दिया गया।

पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने पर दिया गया जोर

बैठक में वर्तमान में दर्ज मामलों की समीक्षा, पीड़ितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता, पुनर्वास, न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाने तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी, शिवहर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले और उन्हें आवश्यक सहायता समय पर प्रदान की जाए। साथ ही, उन्होंने समिति द्वारा प्रस्तुत विभिन्न नीतिगत सुझावों को लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह बैठक अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों के उत्थान और सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!