Finger Mehndi Design: कम समय में लगाना चाहते हैं सुंदर मेंहदी, तो देखिए उंगलियों के लिए बेस्ट है ये डिजाइन

Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2025 09:05 AM

finger mehndi design

त्योहारों का मौसम हो या शादी-ब्याह का माहौल, महिलाएं और लड़कियां सजने-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। खासकर बिहार में, पारंपरिक परिधान और मेंहदी का संगम हर मौके को खास बना देता है।

Finger Mehndi Design: त्योहारों का मौसम हो या शादी-ब्याह का माहौल, महिलाएं और लड़कियां सजने-संवरने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। खासकर बिहार में, पारंपरिक परिधान और मेंहदी का संगम हर मौके को खास बना देता है। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास समय की कमी होती है। ऐसे में कम समय में हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए Finger Mehndi Designs यानी सिर्फ उंगलियों पर लगाई जाने वाली मेंहदी काफी ट्रेंड में है।

PunjabKesari

यह डिजाइन न केवल कम समय में लगाई जाती है, बल्कि देखने में भी बेहद आकर्षक और स्टाइलिश लगती है। खास बात ये है कि easy mehndi design और simple mehndi design जैसी स्टाइल्स को आजकल बिहार के शहरों और कस्बों में भी खूब पसंद किया जा रहा है।

 रिंग पैटर्न फिंगर मेहंदी (Ring Style Finger Mehndi)

इस डिजाइन में उंगलियों पर अंगूठी जैसे बेलनुमा पैटर्न बनाए जाते हैं जो बहुत ही minimalistic और क्लासी दिखते हैं। ये डिजाइन खासकर कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस गोइंग महिलाओं में पसंद किया जाता है।

PunjabKesari

जालीदार नेट डिज़ाइन (Net Pattern Design)

इस डिजाइन में उंगलियों पर जालीनुमा डिजाइन (जैसे मछली की जाल या नेट) बनाई जाती है, जिसे छोटे-छोटे डॉट्स से सजाया जाता है। यह डिजाइन पारंपरिक लुक के साथ-साथ ट्रेंडी लुक भी देता है।

PunjabKesari

फूल और बेल का मिश्रण (Floral Finger Design)

यदि आप थोड़ी सी कलाकारी के साथ सिंपल मेहंदी चाहती हैं, तो उंगलियों के सिरों पर छोटे-छोटे फूल और बेल का पैटर्न एक शानदार विकल्प है। यह डिजाइन हल्दी, सगाई या छोटे कार्यक्रमों के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

अरबी स्टाइल फिंगर मेहंदी (Arabic Finger Design)

अरबी मेहंदी का क्रेज अब उंगलियों तक पहुंच चुका है। इसमें उंगलियों के सिरे से लेकर बीच तक मोटे बेल, पत्तियां और कर्वी लाइनें बनाई जाती हैं जो दिखने में बहुत ही रिच और एथनिक लगती हैं।

PunjabKesari

डॉट एंड स्ट्रोक डिज़ाइन (Dots & Lines Pattern)

अगर आपको बिल्कुल सिंपल और modern look चाहिए तो इस डिजाइन में सिर्फ डॉट्स, छोटी लाइनें और स्लैंट स्ट्रोक्स बनाए जाते हैं। ये एकदम मॉडर्न फिंगर टैटू जैसा फील देता है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!