Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2025 08:40 AM

बिहार की राजधानी पटना में कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे (Severe Cold & Dense Fog) ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।
Patna School Timing Changed: बिहार की राजधानी पटना में कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे (Severe Cold & Dense Fog) ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह के समय हालात ऐसे हैं कि लोग रजाई और कंबल से बाहर निकलने से बच रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और छोटे बच्चों (Senior Citizens & Children) को हो रही है।
ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। खासकर उन बच्चों को ध्यान में रखते हुए जो सुबह-सुबह कोहरे और सर्द हवाओं में स्कूल जाने को मजबूर थे, पटना जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।
19 दिसंबर से बदला स्कूलों का समय, डीएम का आदेश लागू
पटना जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड है और विशेष रूप से सुबह और शाम के समय तापमान बेहद कम बना हुआ है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत पटना जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के लिए यह निर्देश जारी किया है।
अब इन समयों में नहीं लगेंगी कक्षाएं
नए आदेश के अनुसार— सुबह 9:00 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद पटना जिले के सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी। इसमें प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र (Pre-School & Anganwadi Centres) भी शामिल हैं। यह आदेश 19 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।
प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षार्थियों को राहत
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड या बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। यानी परीक्षार्थियों की पढ़ाई पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
ठंड में बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष सतर्कता की सलाह
प्रशासन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि—
- बुजुर्गों को गर्म और सुरक्षित वातावरण में रखा जाए
- बच्चों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए पूरी गर्म कपड़ों की व्यवस्था की जाए
- सुबह और देर शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचें