Edited By Ramanjot, Updated: 22 Apr, 2025 08:02 PM

निदेशक मत्स्य, बिहार, पटना की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित कार्यालय में राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
पटना: निदेशक मत्स्य, बिहार, पटना की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित कार्यालय में राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक रोहतास, सारण एवं भोजपुर जिलों में संचालित केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं की गहन समीक्षा हेतु आयोजित की गई। इस बैठक में योजनाओं की प्रगति, निर्माण कार्यों की स्थिति तथा लाभुकों को लाभ प्रदान करने की प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री चौर विकास योजना (सात निश्चय-2), विशेष सहायता योजना तथा अन्य निर्माण संबंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
निदेशक ने निर्देश दिया कि मानसून आरंभ होने से पूर्व सभी निर्माणाधीन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 की लंबित योजनाओं को अप्रैल माह के अंत तक निष्पादित करने का सख्त निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि MIS पोर्टल पर प्राप्त सभी आवेदनों की जांच मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं मत्स्य विकास पदाधिकारी द्वारा शीघ्र कर, उसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु जिला मत्स्य पदाधिकारी को प्रेषित किया जाए।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत नया तालाब निर्माण में रोहतास जिले ने 34.49 हेक्टेयर, सारण ने 9.14 हेक्टेयर तथा भोजपुर ने 23.33 हेक्टेयर की उपलब्धि प्राप्त की है। वहीं रियरिंग तालाब निर्माण योजना के तहत रोहतास में 3.60 हेक्टेयर, सारण में 4.54 हेक्टेयर और भोजपुर में 4.27 हेक्टेयर का कार्य संपन्न किया गया है।
राज्य योजनान्तर्गत विशेष सहायता योजना (2023-24 एवं 2024-25) के अंतर्गत रोहतास में 12.21 एकड़, सारण में 6.29 एकड़ तथा भोजपुर में 3.00 एकड़ की उपलब्धि प्राप्त की गई है। मुख्यमंत्री चौर विकास योजना (सात निश्चय-2) के अंतर्गत सारण जिले में 66.54 हेक्टेयर तालाब निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
बैठक में रोहतास, सारण एवं भोजपुर जिलों के जिला मत्स्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपमत्स्य निदेशक, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी एवं परियोजना समन्वयक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।