Edited By Ramanjot, Updated: 13 May, 2025 03:51 PM
#Begusarai #Gascylinder #Blast
बेगूसराय में खाना बनाने के दौरान लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-देखते 50 घरों को जला कर राख कर दिया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड नंबर-27 मधुरापुर गांव की है। बताया जा रहा है कि दोपहर में...
बेगूसराय: बेगूसराय में खाना बनाने के दौरान लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-देखते 50 घरों को जला कर राख कर दिया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड नंबर-27 मधुरापुर गांव की है। बताया जा रहा है कि दोपहर में अचानक एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। इसके बाद लोग जब तक कुछ समझ पाते एक-एक कर सात गैस सिलेंडर विस्फोट हो गए, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, लेकिन आरोप है कि, सूचना मिलने के 1 घंटे के बाद अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा, जिस वजह से इतने घरों में आग लग गई...