Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Jul, 2025 01:35 PM

Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में प्रवर्तन अवर निरीक्षक की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 27 के...
Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में प्रवर्तन अवर निरीक्षक की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के मब्बी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 27 के दरभंगा-मुजफ्फरपुर मार्ग पर मंगलवार की सुबह रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में दरभंगा के जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जिला परिवहन कार्यालय (DTO) की टीम मंगलवार की सुबह रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि DTO की गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे खाई में गिर गई। इस हादसे में प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, ड्राइवर सहित 2 लोग घायल हैं।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।