Edited By Nitika, Updated: 19 Mar, 2023 04:15 PM

बिहार के भोजपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां पर तंबाकू खाने के विवाद में एक शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
आराः बिहार के भोजपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां पर तंबाकू खाने के विवाद में एक शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पर बिहिया थाना क्षेत्र के मझौली गांव के साधु मुसहर का 45 वर्षीय पुत्र महेश मुसहर अपनी बहन के ससुराल जगदीशपुर में आया था। इस दौरान युवक ने शनिवार रात अपने बहनोई के पड़ोसी सहतु मुसहर से खैनी मांगी लेकिन सहतु मुसहर ने खैनी देने से इनकार कर दिया। इसी के चलते युवक और पड़ोसी के बीच बहस होने लगी। इसके बाद देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई।
वहीं सहतु मुसहर और उसके साथियों ने मिलकर युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। बता दें कि युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा मामले की जांच फरार आरोपी का तलाश की जा रही है।