Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Dec, 2025 02:01 PM

Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बच्चों के विवाद को सुलझाने गए एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में...
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर बच्चों के विवाद को सुलझाने गए एक किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरचंदपुर गांव का है। मृतक की पहचान सिरचंदपुर निवासी मोहम्मद दिलशाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। दिलशाद बच्चों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने दिलशाद के ऊपर ईट-पत्थरों से हमला किया। इतना ही नहीं, उसे बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।