Edited By Harman, Updated: 12 Apr, 2025 09:26 AM

बिहार के सीवान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जमीन विवाद में भाई ने ही भाई को मार डाला। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छह बीघा जमीन के लिए भाई की हत्या
Bihar Crime News: बिहार के सीवान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जमीन विवाद में भाई ने ही भाई को मार डाला। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मैरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव का है। मृतक शख्स की पहचान 62 वर्षीय भगवान शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छह बीघा जमीन को लेकर तीन भाइयों में बहुत दिनों से विवाद चल रहा था। वहीं यह मामला इतना बढ़ गया कि भाई एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। भगवान शर्मा को उसके भाईयों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर मार डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने में तीन पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं।
वहीं इस घटना के बाद भगवान शर्मा की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।