Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Jun, 2024 06:23 PM
एनडीए सरकार के गठन से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'इंडिया गठबंधन' की ओर से प्रधानमंत्री का पद ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
पटना: एनडीए सरकार के गठन से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'इंडिया गठबंधन' की ओर से प्रधानमंत्री का पद ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।
वहीं, इससे पहले JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि जदयू ने एनडीए के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP ने NDA के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है। हम सबने मिलकर अगले 5 वर्षों के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी 9 जून को ऐतिहासिक लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। रविवार को होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में विश्व नेताओं सहित 8,000 से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।