Edited By Harman, Updated: 17 Dec, 2025 03:54 PM

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद से एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक स्कूल के प्रिंसीपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए है। वहीं छात्राओं के खुलासे के बाद परिजनों में भारी रोष है।
Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद से एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक स्कूल के प्रिंसीपल पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए है। वहीं छात्राओं के खुलासे के बाद परिजनों में भारी रोष है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जहानाबाद शहर के बीच मलहचक मोड़ के समीप स्थित उर्दू कन्या मध्य विद्यालय का है। स्कूल की तीन छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसीपल बहुत दिनों के साथ उनके अभद्रता के साथ पेश आ रहा है। वह उनके साथ छेड़छाड़ करता है। जिस कारण वे बहुत परेशान है।अब छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ यह मामला साझा किया। जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। स्कूल पहुंचकर लोगों जमकर बवाल काटा और प्रिंसीपल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वहीं मामले की सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंची और स्थिति को संभाला है। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है। फिलहाल, पुलिस छात्राओं से पूछताछ कर रही है।