Edited By Nitika, Updated: 07 Dec, 2022 09:32 AM

बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड के नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स में मंगलवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिन-दहाड़े डाका डालकर करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए।
समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड के नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स में मंगलवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिन-दहाड़े डाका डालकर करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए।

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) एसएच फखरी ने यहां बताया कि करीब दस की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स में धावा बोला और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान अपराधियों ने बैग में करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण ले गए।

वहीं फखरी ने बताया कि प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने आभूषण दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। सभी अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।