Edited By Harman, Updated: 03 Dec, 2025 02:07 PM

Bihar News: समस्तीपुर से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो बताया जाता है कि विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्थानीय GNM नर्सिंग छात्राओं ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे नारे लगाए, जिनकी भाषा और शैली ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
Bihar News: समस्तीपुर से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो बताया जाता है कि विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्थानीय GNM नर्सिंग छात्राओं ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे नारे लगाए, जिनकी भाषा और शैली ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।
जागरूकता रैली के दौरान छात्राएं सामूहिक रूप से जोर-जोर से नारे लगाती दिखीं, “अगर पति आवारा है, कंडोम ही सहारा है…” और “परदेस नहीं जाना बलम जी, एड्स न लाना बलम जी…”इन अनोखे नारों ने सोशल मीडिया पर हंसी-मज़ाक, चर्चा और बहस—सब कुछ एक साथ छेड़ दिया। कई लोग इसे जागरूकता फैलाने का सीधा और प्रभावी तरीका मान रहे हैं, जबकि कुछ ने नारों की शैली पर सवाल भी उठाए हैं।
हालाँकि, स्वास्थ्य विभाग और कार्यक्रम आयोजकों का कहना है कि इस तरह के नारे ग्रामीण और आम जनता तक संदेश तुरंत पहुँचाने में असरदार होते हैं, इसलिए इन्हें अपनाया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिले भर में कई जागरूकता अभियान आयोजित किए गए, लेकिन GNM छात्राओं के ये नारे पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गए हैं।