Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Oct, 2022 06:02 PM

इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव छठ का सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे होते हैं और वह अपनी पत्नी से पूछते हैं कि बाजार से क्या क्या लाना है तो शिल्पी राघवानी कहती हैं कि 'ये पिया सुखल खाली नारियल लीह बाकी फलवा हरिअर लीह'।