"घोटाले के सिरमौर लालू परिवार को मिलना चाहिए 'भ्रष्टाचार रत्न", लालू को भारत रत्न देने की मांग पर JDU का कटाक्ष

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Feb, 2025 10:25 AM

lalu family should be awarded with corruption ratna umesh kushwaha

Bihar Politics: उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि राजद के हताश और निराश कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए तेजस्वी यादव ने भारत रत्न का राजनीतिक शिगूफ़ा छोड़ा है जबकि लालू परिवार अपने राजनीतिक आचरण और भ्रष्टाचारी गतिविधि के लिए पूरे देशभर में बदनाम...

Bihar Politics: बिहार जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) ने प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को भारत रत्न देने की मांग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घोटाले के सिरमौर लालू परिवार को ‘भ्रष्टाचार रत्न' से नवाजा जाना चाहिए।

उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि राजद के हताश और निराश कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए तेजस्वी यादव ने भारत रत्न का राजनीतिक शिगूफ़ा छोड़ा है जबकि लालू परिवार अपने राजनीतिक आचरण और भ्रष्टाचारी गतिविधि के लिए पूरे देशभर में बदनाम है। उन्होंने कहा कि राजद ने सियासी फायदे के लिए समाज में जातिवाद का जहर घोलकर बिहार को अराजकता की आग में झोंक दिया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में अपहरण की डील और अपराधियों के बीच लेनदेन की बातें भी अब खुलकर सामने आने लगी है। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी का शासनकाल हमेशा काला अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। उनके दामन पर लगे दाग कभी नहीं धुलेंगे।

कुशवाहा ने कहा कि लालू परिवार ने राजनीति में लूट-खसोट की परंपरा को जन्म दिया। उनके कारनामे अब किसी से छिपे नहीं हैं। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय रेलमंत्री रहते हुए राजद सुप्रीमो के दामन पर घोटाले के कई दाग हैं। उन्होंने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘भ्रष्टाचार रत्न' से नवाजा जाना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!