Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 03:48 PM
![when jdu raised questions on the funding of jan suraj pk gave this answer](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_53_568736017parshantkishore-ll.jpg)
Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से उनकी पार्टी पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पैसा उनकी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से आ रहा है। किशोर ने बुधवार को कहा 'लोग...
Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) की ओर से उनकी पार्टी पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पैसा उनकी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से आ रहा है।
जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास- Prashant Kishor
किशोर ने बुधवार को कहा 'लोग पूछ रहे हैं कि वह इतना पैसा कहां से ला रहे हैं। मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक, सांसद बना। न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं आईएएस(IAS) या आईपीएस (IPS) रहा। मेरे पास जो कुछ भी है वह मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से है और हम सब जानते हैं कि जिस पर सरस्वती जी की कृपा होती है उसके पास लक्ष्मी जी अवश्य आती हैं।'
बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए- Prashant Kishor
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा कि बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उसने अपनी बुद्धि से कमाया है, उनके पिताजी ने नहीं दिया है, जिससे बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे। उन्होंने कहा कि क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा। बिहार के लड़कों का वोट, बिहार के लड़कों की ताकत, बिहार के लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास, ये अब नहीं चलेगा। बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं।