Bihar Land Survey:बिहार के 661 गांवों में भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने फाइनल किया खतियान एवं नक्शा

Edited By Harman, Updated: 24 Feb, 2025 11:48 AM

land survey work completed in 661 villages of bihar

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 661 गांवों में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग ने रविवार को बताया कि विभाग के सचिव जय सिंह के हस्ताक्षर से बिहार सरकार के 17 फरवरी, 2025 की तारीख में इससे संबंधित गजट का प्रकाशन...

Bihar Land Survey: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 661 गांवों में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग ने रविवार को बताया कि विभाग के सचिव जय सिंह के हस्ताक्षर से बिहार सरकार के 17 फरवरी, 2025 की तारीख में इससे संबंधित गजट का प्रकाशन किया गया है। इसे विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।        

जानें अधिसूचना में क्या कहा गया

बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त (यथा संशोधित) अधिनियम, 2011 की धारा-12 की उपधारा (2) के तहत 13 जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारियों द्वारा 44 अंचलों के कुल 661 राजस्व ग्रामों का अंतिम अधिकार अभिलेख, भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय को प्राप्त हुआ। निदेशालय से प्राप्त प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए विभाग ने इसे मौजावार प्रकाशित किया है। अधिनियम के नियम-16 के उपनियम (1) में प्रावधान है कि राज्य सरकार किसी क्षेत्र विशेष के संबंध में अधिसूचना द्वारा यह घोषित कर सकती है कि वहां अधिकार अभिलेखों का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है। यह अधिसूचना उस प्रकाशन का निर्णायक साक्ष्य माना जाता है।        

बिहार सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि- दिलीप जायसवाल

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने इसे बिहार सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि विभाग का यह काम राज्य में भूमि प्रबंधन के साथ सामाजिक सछ्वाव को बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस काम की कामयाब शुरुआत के लिए विभाग के सचिव जय सिंह और अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि 300 और गांवों के अंतिम प्रकाशन का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही सभी को अधिसूचित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अंतिम रूप से प्रकाशित सभी मौजों में नए नक्शे के मुताबिक भूमि की मापी और नए खतियान के अनुसार, दाखिल खारिज का काम भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।        

661 गांवों का खतियान एवं नक्शा फाइनल- अपर मुख्य सचिव

अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में 20 जिलों के 89 अंचलों में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के प्रथम चरण का काम शुरू किया गया था। उनमें से 13 जिलों के 44 अंचलों के 661 मौजों का खतियान एवं नक्शा फाइनल हो चुका है। जिन जिलों ने इस काम में अच्छी प्रगति की है उनमें शेखपुरा, बेगूसराय, बांका, जहानाबाद और लखीसराय जिलों के नाम शामिल हैं। सचिव जय सिंह ने बताया कि शेखपुरा जिले में कुल 284 गांव हैं, जिनमें से 207 का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। अगले एक-दो माह में यह जिला पूरी तरह से विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम से आच्छादित हो जाएगा। इसी तरह बेगूसराय के शाम्हो कुरहा अंचल के कुल 56 मौजों में से 50 में भूमि सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त का काम पूर्ण हो चुका है। यह अंचल भी जल्द ही नए भूमि दस्तावेजों के आधार पर काम करने लगेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!