Edited By Ramanjot, Updated: 21 Jul, 2025 09:40 AM

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में एक सच्ची प्रेम कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया। लखीसराय के रहने वाले बीपीएससी पास शिक्षक प्रवीण कुमार जब अपनी प्रेमिका सुषमा कुमारी से मिलने पहुंचे, तो किसी फिल्मी कहानी की तरह इस मुलाकात का अंत शादी में हुआ।
Bihar Viral Love Story: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में एक सच्ची प्रेम कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया। लखीसराय के रहने वाले बीपीएससी पास शिक्षक प्रवीण कुमार जब अपनी प्रेमिका सुषमा कुमारी से मिलने पहुंचे, तो किसी फिल्मी कहानी की तरह इस मुलाकात का अंत शादी में हुआ। लड़की के परिजनों ने जब दोनों को एक साथ देखा, तो समाजिक मर्यादा और रिश्ते को मान्यता देते हुए तत्काल शादी कराने का निर्णय ले लिया। इसके बाद दोनों ने बाढ़ के प्रसिद्ध बाबा अलखनाथ मंदिर में हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह कर लिया।
इस विवाह की खास बात यह रही कि इसमें न कोई तामझाम हुआ, न ही दहेज की कोई मांग। यह एक सादगीभरी और प्रेरणादायक शादी रही, जिसे देखकर गांव के लोग भी भावुक हो गए।
एक साल से चल रहा था प्रेम, परिवार ने दिखाई समझदारी
प्रेमी युगल की कहानी लखीसराय से शुरू होती है। प्रवीण कुमार लखीसराय जिले के मनोहरपुर गांव के निवासी हैं और वर्तमान में शेखपुरा के घाट कोसुम्भा प्रखंड में शिक्षक हैं। सुषमा कुमारी भी लखीसराय की ही रहने वाली हैं। दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था।
शनिवार को जब सुषमा कॉलेज जाने के दौरान प्रवीण से मिलने बाढ़ पहुंची, तो परिवार को इसकी जानकारी हुई। परिवार ने इसे सामाजिक कलंक के बजाय प्रेम का सम्मान माना और तुरंत विवाह का फैसला कर लिया।
दहेज नहीं, रिश्ते की सच्चाई है सबसे बड़ी पूंजी: प्रवीण कुमार
शादी के बाद शिक्षक प्रवीण कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे हमेशा से दहेज प्रथा के खिलाफ रहे हैं। उनका मानना है कि शादी में रिश्ता महत्वपूर्ण होता है, न कि पैसों का लेन-देन। उन्होंने कहा, "मैं चाहता था कि घर बनने के बाद शादी करूं, लेकिन अब जब परिवार ने साथ दिया तो इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है।"
समाज को दिया सकारात्मक संदेश, लोगों ने की तारीफ
दुल्हन बनीं सुषमा कुमारी ने भी शादी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके परिवार ने समय पर सही निर्णय लिया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने दंपती को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसी सोच आज की जरूरत है। एक ओर जहां कई शिक्षित युवक दहेज की भारी मांग करते हैं, वहीं शिक्षक प्रवीण कुमार जैसे लोग समाज के लिए आदर्श बन रहे हैं।