Edited By Ramanjot, Updated: 08 Jul, 2025 09:21 PM

कटिहार जिले में हाल ही में एक ऐसी शादी हुई है जो पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। यह शादी खास इसलिए है क्योंकि इसमें ...
कटिहार: कटिहार जिले में हाल ही में एक ऐसी शादी हुई है जो पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। यह शादी खास इसलिए है क्योंकि इसमें एक रूसी युवती ने भारतीय परंपराओं को अपनाते हुए हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह रचाया। डॉक्टर अनुभव शाश्वत और रूस की अनस्तासिया ने कटिहार के दुर्गा मंदिर में सात फेरे लेकर अपना प्रेम-संबंध शादी के रिश्ते में बदल दिया।
कोविड के दौर में शुरू हुई प्रेम कहानी
अनुभव शाश्वत साल 2017 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए रूस गए थे। वहीं 2020 में कोविड-19 महामारी के समय उनकी मुलाकात अनस्तासिया से हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और फिर यह रिश्ता गहरे प्रेम में बदल गया। लगभग 5 वर्षों तक चले इस रिश्ते को अब शादी के बंधन में बांध दिया गया।
भारतीय संस्कारों से रूबरू हुईं अनस्तासिया
अनुभव ने शादी से पहले अनस्तासिया को भारत बुलाया और उन्हें भारतीय जीवनशैली, परंपराएं और संस्कृति से परिचित कराया। दिल्ली में उन्होंने अनस्तासिया को पारंपरिक रहन-सहन और रीति-रिवाजों की समझ दी।
दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति से हुई शादी
परिवार की स्वीकृति के बाद कटिहार के दुर्गा मंदिर में दोनों ने विवाह किया। अनस्तासिया ने पूरे भारतीय पारंपरिक परिधान में शादी की रस्में निभाईं। उनकी सादगी और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान ने सभी को प्रभावित किया।
विदेशी बहू से खुश हुआ परिवार, लोगों का लगा तांता
अनुभव के माता-पिता अपनी विदेशी बहू से बेहद खुश हैं। शादी की खबर सिर्फ कटिहार ही नहीं बल्कि पूरे सीमांचल क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। नवाबगंज स्थित मुखिया निवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है – सब अनस्तासिया को देखने और नवदंपती को बधाई देने पहुंच रहे हैं।