Edited By Ramanjot, Updated: 13 Feb, 2025 10:12 AM
![love on instagram betrayal after physical relationship](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_11_042039410jyotikumari-ll.jpg)
बिहार के जमुई जिले में एक प्रेम कहानी ने अचानक विवाद का रूप ले लिया। समस्तीपुर की रहने वाली ज्योति कुमारी अपने प्रेमी आशीष कुमार से शादी की मांग को लेकर उसके घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया।
जमुई: बिहार के जमुई जिले में एक प्रेम कहानी ने अचानक विवाद का रूप ले लिया। समस्तीपुर की रहने वाली ज्योति कुमारी अपने प्रेमी आशीष कुमार से शादी की मांग को लेकर उसके घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। आशीष के परिवारवालों ने उसे यह कहकर टाल दिया कि वह घर पर नहीं है। जब मामला बढ़ने लगा तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, बेंगलुरु में मिला प्यार
ज्योति ने बताया कि इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। वह गुड़गांव में अपने माता-पिता के साथ रहती है। आशीष ने शादी का झांसा देकर 25 जनवरी 2025 को उसे बेंगलुरु बुलाया, जहां दोनों ने साथ में रात बिताई।
शादी का वादा और फिर दूरी
ज्योति का दावा है कि आशीष ने शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन 26 जनवरी को यह कहकर चला गया कि वह अपने परिवार को मनाकर शादी करेगा। इसके बाद से उसने फोन और मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया।
थाने पहुंची प्रेमिका, न्याय की गुहार
शादी की मांग को लेकर ज्योति ने बरहट थाना और जिला प्रशासन से मदद मांगी। पुलिस ने युवती के परिवारवालों को इसकी जानकारी दे दी है और मामले की जांच जारी है। अब देखना यह होगा कि यह प्रेम कहानी शादी में बदलेगी या फिर कानूनी लड़ाई का रूप लेगी!