Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jan, 2025 06:23 PM
फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने नीतीश और योगी को संबोधित एक पत्र में उनसे महाकुंभ मेले के दौरान बिहार के तीर्थयात्रियों को प्रयागराज ले जाने वाली बसों के लिए क्रमशः ‘परमिट' और ‘प्रवेश कर' में छूट देने का अनुरोध किया। सिंह ने कहा, “हम केवल...
पटना/मुजफ्फरपुर: ‘बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन' ने सोमवार को राज्य की नीतीश कुमार सरकार और पड़ोसी उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ प्रशासन से महाकुंभ मेले के दौरान बस संचालकों को रियायत देने का आग्रह किया।
फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने नीतीश और योगी को संबोधित एक पत्र में उनसे महाकुंभ मेले के दौरान बिहार के तीर्थयात्रियों को प्रयागराज ले जाने वाली बसों के लिए क्रमशः ‘परमिट' और ‘प्रवेश कर' में छूट देने का अनुरोध किया। सिंह ने कहा, “हम केवल महाकुंभ के दौरान राहत चाहते हैं, जो सनातन धर्म का सबसे बड़ा समागम है और दो महीने से भी कम समय में खत्म हो जाएगा। बिहार के लोगों का महाकुंभ से बहुत लगाव है और उत्तर प्रदेश के साथ बिहार के सामाजिक एवं सांस्कृतिक संबंध भी बहुत गहरे हैं।”
सिंह ने दावा किया कि तीर्थयात्रियों को महाकुंभ में ले जाना बिहार के ट्रांसपोर्टरों के लिए “आस्था का विषय है, न कि पैसा कमाने का अवसर”, ऐसे में यह अस्थायी छूट बहुत मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा, “हमने दोनों राज्यों की सरकारों से अनुरोध किया है कि वे विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक महाकुंभ में योगदान देने में बिहार के ट्रांसपोर्टरों की मदद करें।”