Edited By Ramanjot, Updated: 12 Apr, 2025 09:15 PM

वादा ज़िले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है।
Nawada Crime News:नवादा ज़िले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनमें शामिल भीम महतो नाम का अपराधी 50 हजार का इनामी डकैत है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पार्वती नगर में छापेमारी की और पांचों आरोपितों को हथियारों के साथ पकड़ लिया। इनसे पांच राइफल, एक पिस्टल, छह मैगजीन, 55 कारतूस, नौ मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की गई। इनके पास से 10,635 रुपये नकद भी मिले।
भू-माफिया से संबंध, जमीन कब्जा करवाने में माहिर
एसपी के अनुसार, ये गिरोह न केवल डकैती की योजना बना रहा था, बल्कि भू-माफियाओं के इशारे पर जमीन कब्जा कराने का भी काम करता था। यह गिरोह पैसे लेकर लोगों को डराकर या मारपीट कर जबरन जमीन पर कब्जा दिलवाता था।
गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान इस प्रकार है:
- भीम कुमार उर्फ गुड्डू (पंडारक, पटना) – कई जिलों में दर्ज हैं केस
- ज्ञानराज (बलवा, धोसवरी थाना)
- सत्यम शेखर झा (चंदीला, बाढ़)
- सोनू कुमार (बकमा विगहा, भदौर)
- शैलेश सिंह (केशरी नगर, शास्त्री नगर)
अतीत में शामिल रहे कई आपराधिक मामलों में
भीम कुमार पर बाढ़, एनटीपीसी, हिसुआ और पंडारक थानों में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं। वहीं शैलेश सिंह पर आर्म्स एक्ट और लूट के कई केस दर्ज हैं।
गोलीबारी और 19 लाख की लूट में भी थे शामिल
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 27 जनवरी को शाहपुर के मवेशी हाट में 19 लाख रुपये की लूट की घटना में भी इनमें से तीन आरोपित शामिल थे। उस दिन एक व्यक्ति को गोली मारकर पैसे लूटे गए थे। इस मामले में दो अन्य आरोपित पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
बरामद सामान की सूची:
- 2 दो नाली बंदूक
- 2 देसी थरनेट
- 2 राइफल
- 1 पिस्टल
- 6 मैगजीन
- 55 कारतूस
- 9 मोबाइल
- 1 एटीएम कार्ड
- 1 पैन कार्ड
- 1 कार
- ₹10,635 नकद
पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।