बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 40 दिनों में 17 नक्सली, 137 इनामी और टॉप-10 लिस्ट के 17 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Apr, 2025 11:21 PM

top 10 naxalite arrest in bihar

राज्य की विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए अपराधियों खासकर कुख्यात और इनामी अपराधियों के खिलाफ पुलिस के स्तर से निरंतर कार्रवाई जारी है।

पटना: राज्य की विधि-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए अपराधियों खासकर कुख्यात और इनामी अपराधियों के खिलाफ पुलिस के स्तर से निरंतर कार्रवाई जारी है। पिछले 40 दिनों में बिहार में 1 लाख का इनामी समेत 17 नक्सली, 137 इनामी अपराधी और विभिन्न जिलों के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शुमार 17 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। यह जानकारी एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दराद ने शुक्रवार को दी। पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एडीजी ने कहा कि इस अवधि में पकड़े गए अपराधियों एवं नक्सलियों के पास से 1 एके-47, 3 एसएलआर, 4 रेगुलर रायफल, 986 कारतूस समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।
    
एडीजी ने बताया कि पिछले 40 दिनों में नक्सलियों एवं अपराधियों के साथ 4 बार मुठभेड़ हो चुकी है। गया के इमामगंज में 4 अप्रैल को जमुई के कटोरिया थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में 4 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 4 रेगुलर रायफल और 527 कारतूस बरामद किए गए हैं। एसटीएफ ने रोहतास के उदवंतनगर में छापेमारी के दौरान 1 एके-47 और 43 गोली बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि एके-47 बरामदगी मामले की जांच की जाएगी। इसके लिंक कहां तक जुड़े हुए है, इसकी पूरी गंभीरता से तफ्तीश होगी।

नेता प्रतिपक्ष की बताई अधिकांश घटनाएं आधारहीन

एडीजी दराद ने कहा कि हाल में नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में हुई दर्जनों घटनाओं का उल्लेख करते हुए विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाये थे। इन सभी घटनाओं की मुख्यालय के स्तर से जांच कराई गई, तो महज 46 घटनाओं की ही पहचान हो पायी है। शेष घटनाओं के बारे में की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर इन घटनाओं से संबंधित न तो किसी स्थान का उल्लेख किया है और न ही इससे जुड़ा कोई अन्य विवरण ही दिया है। 

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने एक्स पोस्ट पर 117 घटनाओं का उल्लेख किया है। इसमें अधिकांश घटनाओं के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है। जिन 46 घटनाओं का जिक्र है, वे अधिकांश आपसी रंजिश, छोटे-मोटे लेनदेन या विवाद, प्रेम प्रसंग समेत ऐसी अन्य घटनाएं शामिल हैं। जनवरी से मार्च तक हत्या के मामले में 1632 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस पर हमला मामले में 947, लूट के 697 और डकैती के 221 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि संज्ञेय अपराध की दर बिहार में 277 है, जो राष्ट्रीय दर 467 से काफी कम है। देश में बिहार का स्थान 19वां है। 
     
एडीजी ने पुलिस और एसटीएफ के स्तर से पिछले तीन महीने के दौरान की गई प्रमुख कार्रवाई का उल्लेख किया। इसमें गिरफ्तार किए गए अपराधियों के बारे में जानकारी दी।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!