लखीसराय में युवक का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में किया रेस्क्यू; 8 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Apr, 2025 10:28 PM

lakhisarai kidnapping

शहर से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां बुधवार की रात संतर मोहल्ला निवासी अंशु कुमार का अपहरण कर लिया गया। यह घटना शहर के चितरंजन रोड स्थित दक्ष अस्पताल के पास की है, जहां बदमाशों ने पहले अंशु को पीटा और फिर एक कार में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया।

लखीसराय: शहर से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां बुधवार की रात संतर मोहल्ला निवासी अंशु कुमार का अपहरण कर लिया गया। यह घटना शहर के चितरंजन रोड स्थित दक्ष अस्पताल के पास की है, जहां बदमाशों ने पहले अंशु को पीटा और फिर एक कार में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय एसपी अजय कुमार ने डीएसपी शुभम कुमार के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन किया। टीमों ने तुरंत शहर में सघन छापेमारी अभियान चलाया।

पथला गांव से अपहृत युवक बरामद

छानबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अंशु को पथला गांव में एक स्थान पर छिपाया गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 घंटे के अंदर युवक को सुरक्षित बरामद कर लिया।

आठ अपहरणकर्ता गिरफ्तार, कार और मोबाइल जब्त

इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से 6 मोबाइल फोन और अपहरण में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी एसपी अजय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उनके साथ डीएसपी शुभम कुमार भी मौजूद रहे।

सभी आरोपी लखीसराय के निवासी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रवि वर्मा, सूरज कुमार उर्फ बौधु मंडल, सुनील प्रसाद वर्मा, अखिलेश मंडल, पंकज वर्मा, नीरज कुमार, और सूरज कुमार शामिल हैं, जो सभी कबैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर इलाके के निवासी हैं। एक अन्य आरोपी मोहम्मद आफताब किउल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव का रहने वाला है।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

एसपी अजय कुमार के मुताबिक, यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इस वारदात की पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सूचना मिलते ही टाउन थाना के प्रभारी सुनील कुमार साहनी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले अपहरण में प्रयुक्त वाहन को पचना रोड से बरामद किया और फिर तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें धर दबोचा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Mumbai Indians

118/2

12.0

Mumbai Indians are 118 for 2 with 8.0 overs left

RR 9.83
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!