Edited By Harman, Updated: 13 Mar, 2025 02:51 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अनिंयत्रित होकर ऑटो पलटने से 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ऑटो पलटने से 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
होली पर्व की खरीददारी कर घर लौट रहे थे सभी लोग
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-74 पर मुसहर टोला के पास हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग बाजार से होली पर्व की खरीददारी कर ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक ऑटो के सामने एक कुत्ता आ गया। वहीं कुत्ते की जान बचाने के क्रम में ऑटो चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए, जिनमें से 3 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इधर, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां घायलों का इलाज जारी है।