Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Dec, 2025 04:14 PM

Araria Road Accident: बिहार के अररिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को...
Araria Road Accident: बिहार के अररिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घर लौट रहे थे तीनों
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज–सर्सी मार्ग पर शुक्रवार देर रात हुई। मृतकों की पहचान रानीगंज प्रखंड के मझुवा पूरब पंचायत स्थित लकुनमा गांव निवासी रमन कुमार ऋषिदेव (30 वर्ष) और घोलटू मुखिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच रानीगंज–सर्सी मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल युवक अखिलेश ऋषिदेव का इलाज जारी है। वह मृत रमन का भाई बताया जा रहा है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।