Edited By Ramanjot, Updated: 29 Jul, 2021 02:55 PM

एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच.के.गुप्ता ने गुरूवार को बताया कि पिपराही सीमा चौकी के समीप कोसी के पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 925 के समीप एक व्यक्ति को नेपाल के प्रभाग से भारतीय प्रभाग में मोटरसाइकिल से आते हुए देखा गया। उक्त व्यक्ति को रोककर...
सुपौलः बिहार के सुपौल जिले के रतनपुरा थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच.के.गुप्ता ने गुरूवार को बताया कि पिपराही सीमा चौकी के समीप कोसी के पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 925 के समीप एक व्यक्ति को नेपाल के प्रभाग से भारतीय प्रभाग में मोटरसाइकिल से आते हुए देखा गया। उक्त व्यक्ति को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तब उसके पास से 210 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जिले के रतनपुरा थाना क्षेत्र भगवानपुर गांव निवासी गिरजानंद मेहता के रूप में की गई है। जब्त शराब, मोटरसाइकिल और गिरफ्तार व्यक्ति को सुपौल उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।