NICE 2024: लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय विजेता बनकर विजवन एकबोटे ने बनाया रिकॉर्ड, NIT-त्रिची के संजीव, III-दिल्ली के तुष्य खंडेलवाल टॉप-3 में शामिल

Edited By Ajay kumar, Updated: 08 Jul, 2024 08:28 PM

nice 2024 vijayvan ekbote creates record by becoming national winner

नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (नाइस) 2024 में लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीतकर विजवल एकबोटे ने रिकॉर्ड कायम किया है। दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्र एकबोटे ने रविवार को आयोजित चौथे और...

पटना: नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपीडिशन (नाइस) 2024 में लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीतकर विजवल एकबोटे ने रिकॉर्ड कायम किया है। दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्र एकबोटे ने रविवार को आयोजित चौथे और आखिरी ऑनलाइन राउंड "ई" में पहला स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने ऑनलाइन राउंड "सी" में भी राष्ट्रीय विजेता का खिताब अपने नाम किया।

NICE 2024 के ऑनलाइन राउंड "ई" के राष्ट्रीय विजेता-

  • पहला स्थानः विजवल एकबोटे (इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
  • दूसरा स्थानः संजीव (एनआईटी, तिरुचिरापल्ली)
  • तीसरा स्थानः तुष्य खंडेलवाल (आईआईटी, दिल्ली)


नाइस 2024 के ऑनलाइन राउंड "ई" के जोनल विजेताओं के नाम-
राष्ट्रीय विजेताओं के अलावा अंक के आधार पर सभी पांच जोन के विजेताओं की सूचि भी तैयार की गई है जो निम्नवत हैं-

  • ईस्ट जोनः आदित्री वैभव (आईआईटी, खड़गपुर)
  • वेस्ट जोनः समृ‌द्धि सलगांवकर (गोवा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल)
  • नॉर्थ जोनः आरुष उत्कर्ष (आईआईटी दिल्ली)
  • साउथ जोनः गौरव नारायणन (एनआईटी, तिरुचिरापल्ली)
  • नॉर्थ-ईस्ट जोनः किरन भागवथ (आईआईटी गुवाहाटी)

बिहार में उज्जवल राज अव्वल, झारखंड में अनन्या सिन्हा ने मारी बाजी-
नाइस 2024 के ऑनलाइन ई राउंड में गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र उज्जवल राज ने बिहार राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं शहर स्तरीय श्रेणी में निम्नलिखित प्रतिभागियी पहले स्थान पर हैं-

  • गया- गौतम कुमार (गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग)
  • वैशाली-अमन कुमार (जीईसी-वैशाली)
  • पटना-संदेश कुमार (बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग)

वहीं, ऐमिटी यूनिवर्सिटी की अनन्या सिन्हा ने झारखंड टॉपर का खिताब हासिल किया है। शहर स्तरीय श्रेणी में भी महिलाओं का ही दबदबा है-

  • धनबाद- पूनम कुमारी (बीआईटी सिंदरी)
  • रांची-दीक्षा चर्मा (ऐमिटी यूनिवर्सिटी, रांची)


नाइस 2024 के ऑनलाइन राउंड "ई" के लकी विजेता-
एस एन पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बरदोली, गुजरात के छात्र केविन जितेशभाई पटेल ऑनलाइन राउंड "ई" के लकी विजेता चुने गए हैं। लकी विजेता का चयन नाइस 2024 में अधिकतम रजिस्ट्रेशन कराने वाले संस्थान के छात्रों में किया गया है।

नाइस 2024 का पहला चरण पूरा, अगला पड़ाव जोनल राउंड
ऑनलाइन राउंड "ई" के साथ ही नाइस 2024 के पहले चरण के अंतर्गत निर्धारित सभी चार ऑनलाइन राउंड पूरे हो चुके हैं। एन, आई, सी और ई ऑनलाइन राउंड में प्रतिभागियों के कुल अंकों की गणना के आधार शीर्ष प्रतिभागी जोनल राउंड में अपना दमखम दिखाएंगे। ऑफलाइन आयोजित होने वाले प्रत्येक जोनल राउंड में 50 प्रतिभागी होंगे। सभी जोनल राउंड के शीर्ष 6-6 प्रतिभागी फाइनल राउंड में पहुंचेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!