Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 06:07 PM

नीतीश कुमार ने विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता और जदयू के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को अपने एक माह के वेतन का चेक सौंपा। उन्होंने पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधानमंडल दल के सदस्यों, विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन नेताओं तथा पार्टी की...
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरूवार को जदयू के कोष (JDU fund) में अपना एक माह का वेतन दिया।
नीतीश कुमार ने विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता और जदयू के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ को अपने एक माह के वेतन का चेक सौंपा। उन्होंने पार्टी के मंत्रियों, सांसदों, विधानमंडल दल के सदस्यों, विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर आसीन नेताओं तथा पार्टी की विचारधारा में आस्था रखने वाले सभी समृद्ध एवं सामर्थ्यवान लोगों का आह्वान भी किया कि पार्टी की मजबूती के लिए वे सभी यथासंभव सहयोग करें।
पार्टी के कोष में कोई कमी ना हो- नीतीश कुमार
कुमार ने इस मौके पर कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास के पथ पर चलते हुए पार्टी ना केवल लगातार कार्यक्रम चलाती है, बल्कि पार्टी के जरूरतमंद साथियों की मदद भी तत्परता के साथ करती है। इसके लिए जरूरी है कि पार्टी के कोष में कोई कमी ना हो। उन्होंने कहा कि जदयू को अभी बहुत लम्बा सफर तय करना है और जनसेवा को नया आयाम देना है।