Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Nov, 2023 05:39 PM

जेडीयू के भीम संसद के आयोजन से ठीक पहले बीजेपी नेता और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से मुलाकात की है। चाय के बहाने...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): जेडीयू के भीम संसद के आयोजन से ठीक पहले बीजेपी नेता और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से मुलाकात की है। चाय के बहाने दोनों नेताओं की बातचीत अकेले में वन-टू-वन हुई है और इसमें बिहार के राजनीतिक हालात और लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई है।
सियासत के नजरिए से अहम मानी जा रही दोनों की मुलाकात
बताते चलें कि उपेंद्र कुशवाहा एक रणनीति के तहत सीएम नीतीश कुमार पर हमला नहीं कर रहें हैं, जबकि लालू-तेजस्वी के साथ पूरी आरजेडी पर निशाना साधा रहे हैं। वहीं, कुशवाहा द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ बयान नहीं देने की वजह से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा होने लगी थी और उपेंद्र कुशवाहा के फिर से नीतीश कुमार के साथ आने का अनुमान लगाए जाने लगे थे। इस चर्चा और अनुमान के बीच नित्यानंद राय की उपेंद्र कुशवाहा के साथ वन-टू-वन मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। इस मुलाकात के बाद नित्यानंद राय और उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव और नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया। उपेंद्र कुशवाहा और नित्यानंद राय ने लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीट जीतने का दावा किया।

जदयू पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है: कुशवाहा
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है। इसलिए नित्यानंद राय से हुई मुलाकात में चुनावी चर्चा हुई है। गठबंधन में कितनी सीटें किस दल को मिलेगी। इसका खुलासा बाद में होगा। सीएम नीतीश कुमार पर बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे राष्ट्रीय नेता बन चुके थे, पर राजद के साथ जाने के उनके फैसले ने उनकी जमा पूंजी डूबा दी। जदयू पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। चुनाव में मुकाबला सिर्फ आरजेडी से है। जदयू के बड़े नेता हमसे और बीजेपी के संपर्क में हैं। कई सांसद और मंत्री भी हमारे गठबंधन नेताओं के संपर्क में हैं। उन लोगों का नाम बताना अभी सही नहीं है, पर जदयू में जल्दी ही टूट होगी।
कुशवाहा के अनुभव का फायदा उठाएगी भाजपा: नित्यानंद राय
इस मुलाकात के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के मजबूत साथी हैं। मुलाकात में राजनीतिक चर्चा भी हुई है। एनडीए 40 सीट पर जीत दर्ज करेगी। उपेंद्र कुशवाहा के अनुभव का फायदा भाजपा उठाएगी।