Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Oct, 2024 01:00 PM
बिहार के सारण एवं सीवान जिले के बाद अब गोपालगंज में भी जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की आंखों की रोशनी चली गई है। गोपालगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (2) अभय कुमार रंजन ने गुरूवार को बताया कि बैकुंठपुर थाना के उसरी गांव...
गोपालगंज: बिहार के सारण एवं सीवान जिले के बाद अब गोपालगंज में भी जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की आंखों की रोशनी चली गई है।
गोपालगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (2) अभय कुमार रंजन ने गुरूवार को बताया कि बैकुंठपुर थाना के उसरी गांव के लालदेव मांझी अपने पुत्र प्रदीप मांझी के साथ भैंस खरीदने के लिए बुधवार को सारण जिले के मशरख गए थे। इसी दौरान दोनों ने जहरीली शराब का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर बुधवार की रात्रि में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
रंजन ने बताया कि गोरखपुर में इलाज के दौरान लालदेव मांझी की गुरूवार को मौत हो गयी है। पुलिस की टीम शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म कराने में जुट गई है। पड़ोसी जिलों में जहरीली शराब से मौत होने के बाद आसपास के इलाकों में माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है।