Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Nov, 2024 02:33 PM
बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरूवार को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नगर थाना के शंभू पथ पर भीतभेरवा गांव के प्रखर दुबे (24 वर्ष ) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या...
गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरूवार को बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नगर थाना के शंभू पथ पर भीतभेरवा गांव के प्रखर दुबे (24 वर्ष ) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। हमले में घटनास्थल पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।