Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Nov, 2024 03:57 PM
बिहार में सारण जिले की दरियापुर थाना की पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी ) मुजफ्फरपुर से मिली सूचना और आसूचना...
छपरा: बिहार में सारण जिले की दरियापुर थाना की पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी ) मुजफ्फरपुर से मिली सूचना और आसूचना इकाई से प्राप्त जानकारी के आलोक में दोनों टीम ने थाना पुलिस के साथ नाथा छपरा गांव में छापामारी कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण में संलिप्त सुजीत शर्मा को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध 25(1-ए )/25 (1-ए ए )/25(1-बी )ए /26 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त अभियुक्त के उपर वर्ष 2009 में भी दरियापुर थाना में धारा 7/25 (1-बी )ए/26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से देशी कट्टा-01, बैरल 10, देशी कटटा का अर्धनिर्मित घोड़ा 9, देशी कट्टा का अर्धनिर्मित इंजेक्टर-12, देशी कट्टा का अर्धनिर्मित बौटम-10, बैरल पाईप 10, देशी कट्टा का अर्धनिर्मित फायरिंग पिन-9, देशी कट्टा का अर्धनिर्मित बॉडी प्लेट- 12, लकड़ी एवं लोहे का बेंच वाइस मशीन 01, एक बड़ा साईज का लकड़ी एवं लोहे का हथौड़ा, रेती (फाईल)- 10, लोहे का निहाई- 01,लोहे का 53 पीस का छोटा साईज का सुमा (छेनी), लोहे एवं लकड़ी का बसुला-01, लोहे का डाई-01, लोहा एवं प्लास्टिक कवर लगा पिलास 1, लोहे का सरसी-01, लोहे का छोटा साईज का रिच- 4, लोहे का हेक्सा ब्लेड- 01, लोहे का छोटा पती- 4, लोहा एवं लकड़ी का बटाली- 1, लोहे का अकुरा-01, लोहा का छोटा साईज का स्त्रींग-02 बरामद किया गया है।