Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Oct, 2024 02:04 PM
बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार लोग जा रहे थे। इस दौरान चिलबिलि गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी...
भभुआ: बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह कार और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार पर सवार लोग जा रहे थे। इस दौरान चिलबिलि गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी मिनी ट्रक से कार टकरा गयी। इस घटना में कार पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।