Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Dec, 2025 11:40 AM

Jamui Road Accident: बिहार के जमुई जिले में रविवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पंच सदस्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य...
Jamui Road Accident: बिहार के जमुई जिले में रविवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पंच सदस्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेटे के साथ जा रही थीं शेखपुरा
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य मार्ग पर अन्दौली मोड़ के समीप हुआ। मृतका की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पोहे गांव निवासी योगेंद्र शर्मा की पत्नी रीना शर्मा (45) के रूप में हुई है। वे पोहे ग्राम कचहरी के वार्ड नंबर 3 से पंच पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को रीना शर्मा अपने बेटे के साथ बाइक से शेखपुरा जा रही थीं। जैसे ही वह सिकंदरा- शेखपुरा मुख्य मार्ग पर अन्दौली मोड़ के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में रीना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।