Edited By Ramanjot, Updated: 30 Sep, 2023 01:06 PM

कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने शनिवार को बताया कि पूरब टोला इलाका निवासी सुरेंद्र यादव (42) शुक्रवार की रात अपने घर पर था। इस दौरान कुछ अपराधी उसके घर पर पहुंचे और सुरेंद्र यादव के दरवाजा खोलते ही उसकी गोली मारकर हत्या कर...
भागलपुर: बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी आए दिन बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां कहलगांव थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवानंद सिंह ने शनिवार को बताया कि पूरब टोला इलाका निवासी सुरेंद्र यादव (42) शुक्रवार की रात अपने घर पर था। इस दौरान कुछ अपराधी उसके घर पर पहुंचे और सुरेंद्र यादव के दरवाजा खोलते ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। भागलपुर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।