5 पुलिसकर्मियों को 2 घंटे तक लॉकअप में रखने के मामले में जांच के आदेश

Edited By Nitika, Updated: 16 Sep, 2022 03:21 PM

order for investigation in the matter of keeping 5 policemen

बिहार पुलिस मुख्यालय ने मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को नवादा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के खिलाफ पेश किए गए सबूतों की सत्यता की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

 

पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय ने मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को नवादा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के खिलाफ पेश किए गए सबूतों की सत्यता की जांच करने के निर्देश दिए हैं। नवादा जिले के पुलिस अधीक्षक पर पांच पुलिसकर्मियों को 2 घंटे तक लॉकअप में रखने के आरोप हैं।

बिहार पुलिस एसोसिएशन ने एसपी के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की है। अपर पुलिस महानिदेशक अनिल किशोर यादव द्वारा मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार को जारी पत्र में कहा गया है, ‘‘अगर सबूत प्रामाणिक पाए जाते हैं, तो नवादा एसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।'' एडीजी ने आईजी को सात कार्य दिवसों के भीतर मामले की जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री कपिलेश्वर पासवान ने उक्त शिकायत दर्ज करवाई थी।

पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां, हमने एसपी के खिलाफ एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की है क्योंकि हाजत के अंदर रखे गए पुलिसकर्मी इन दो समुदायों के हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘घटना के तुरंत बाद हमें अपनी नवादा शाखा से सूचना मिली। यह अपनी तरह की पहली घटना है और इससे बिहार पुलिस की छवि धूमिल हो सकती है।'' कथित घटना नवादा जिले के एक थाने में हुई, जहां 9 सितंबर को एसपी गौरव मंगला तीन सहायक अवर निरीक्षकों और अवर निरीक्षकों के प्रदर्शन से असंतुष्ट थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!