भूखे-प्यासे रखकर कराते थे काम, खाना मांगने पर दांत तोड़े, होंठ काटे और प्राइवेट पार्ट को जला....' बिहार के मासूम के साथ जयपुर में बर्बरता

Edited By Ramanjot, Updated: 04 May, 2025 01:01 PM

an innocent child from bihar was brutally raped in jaipur

बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग बच्चे को पढ़ाई का झांसा देकर आसमीन परवीन और उसका पति जयपुर में ले गए। लेकिन वहां बच्चे के साथ बर्बरता की गई। मासूम ने बताया उसे भूखे-प्यासे रखकर काम करवाया जाता था। वहीं...

बिहार डेस्क: बिहार के मासूम के साथ बर्बरता का शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, पढ़ाई का झांसा देकर जयपुर ले जाए गए नाबालिग लड़के को खाना मांगने पर बेहरमी से पीटा गया। उसके दांत तोड़ दिए गए और होंठ काट दिया गया। इतना ही नहीं, बच्चे के प्राइवेट पार्ट को भी जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है। 

भूखे-प्यासे रखकर करवाया जाता था काम
बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग बच्चे को पढ़ाई का झांसा देकर आसमीन परवीन और उसका पति जयपुर में ले गए। लेकिन वहां बच्चे के साथ बर्बरता की गई। मासूम ने बताया उसे भूखे-प्यासे रखकर काम करवाया जाता था। वहीं खाना मांगने पर उसे डंडे और रॉड से बेरहमी से पीटा जाता था। उसके दांत तोड़ दिए गए और होंठ भी काट दिया गया। 

बेहोश होने पर घर से बाहर फेंका 
पति-पत्नी की बर्बरता यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद उन्बोंने नाबालिग बच्चे का प्राइवेट पार्ट भी जलाने की कोशिश की। वहीं कुछ दिन पहले बेहोश होने पर उसे घर से बाहर फेंक दिया गया तो किसी व्यक्ति ने उसे घर पहुंचाया। 29 अप्रैल को घर पहुंचने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!