Edited By Ramanjot, Updated: 04 May, 2025 01:01 PM

बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग बच्चे को पढ़ाई का झांसा देकर आसमीन परवीन और उसका पति जयपुर में ले गए। लेकिन वहां बच्चे के साथ बर्बरता की गई। मासूम ने बताया उसे भूखे-प्यासे रखकर काम करवाया जाता था। वहीं...
बिहार डेस्क: बिहार के मासूम के साथ बर्बरता का शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, पढ़ाई का झांसा देकर जयपुर ले जाए गए नाबालिग लड़के को खाना मांगने पर बेहरमी से पीटा गया। उसके दांत तोड़ दिए गए और होंठ काट दिया गया। इतना ही नहीं, बच्चे के प्राइवेट पार्ट को भी जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है।
भूखे-प्यासे रखकर करवाया जाता था काम
बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग बच्चे को पढ़ाई का झांसा देकर आसमीन परवीन और उसका पति जयपुर में ले गए। लेकिन वहां बच्चे के साथ बर्बरता की गई। मासूम ने बताया उसे भूखे-प्यासे रखकर काम करवाया जाता था। वहीं खाना मांगने पर उसे डंडे और रॉड से बेरहमी से पीटा जाता था। उसके दांत तोड़ दिए गए और होंठ भी काट दिया गया।
बेहोश होने पर घर से बाहर फेंका
पति-पत्नी की बर्बरता यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद उन्बोंने नाबालिग बच्चे का प्राइवेट पार्ट भी जलाने की कोशिश की। वहीं कुछ दिन पहले बेहोश होने पर उसे घर से बाहर फेंक दिया गया तो किसी व्यक्ति ने उसे घर पहुंचाया। 29 अप्रैल को घर पहुंचने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।