Edited By Ramanjot, Updated: 22 Apr, 2025 07:10 PM

बगहा में रहने वाले नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर, बगहा में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप का आयोजन किया गया है।
बगहा :बगहा में रहने वाले नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर, बगहा में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप 22 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्रीमती स्वधा रिज़वी ने बगहा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया।
इस पहल के पीछे प्रमुख उद्देश्य बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में जल्द खुलने वाले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की पूर्व तैयारी और पश्चिम चंपारण के आवेदकों की बढ़ती संख्या है। यह बगहा में आयोजित नौवां मोबाईल पासपोर्ट कैंप है, जबकि अप्रैल 2024 के बाद से अब तक कुल 8 कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।
हर दिन 55 स्लॉट्स, केवल ऑनलाइन अपॉइंटमेंट से होगा रजिस्ट्रेशन
इस कैंप में नए (Fresh) और पुनर्निगमन (Re-issue) पासपोर्ट के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। हर दिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे। इच्छुक आवेदकों को www.passportindia.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और निर्धारित शुल्क जमा कर अपॉइंटमेंट लेना होगा।
आवेदन के समय आवेदकों को अपने साथ जरूरी दस्तावेजों की मूलप्रति और छायाप्रति, फोटो, उंगलियों के निशान और प्रमाण पत्रों की जांच के लिए सशरीर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी और जरूरी दस्तावेजों की सूची के लिए वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध है।

किन्हें नहीं मिलेगा लाभ
यह भी स्पष्ट किया गया है कि पीसीसी (पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट) हेतु आवेदन, पूर्व में किसी कारणवश रोक दिए गए आवेदन, या बिना अपॉइंटमेंट के सीधे पहुंचने वाले आवेदकों के आवेदन इस कैंप में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की सेवा जारी रहेगी, जिससे ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों के लोग पासपोर्ट सेवाओं से सुगमता से जुड़ सकें।